Page Layout in Excel
Page Layout के द्वारा हम Excel की worksheet के page को प्रिंट के लिए set कर सकते है! यानि की worksheet मे Page कैसे दिखाई देने चाहिए, हम Page की Design को set कर सकते है और जरूरत के हिसाब
से margin ,Page का orientation, Page
Size ,Print Area, Theme सेट कर सकते है ताकि use
अनुसार set कर प्रिंट ले सकते है!
या फिर हर Page को अपनी जरूरत अनुसार अलग अलग तरीकों से भी Design कर
सकते है, MS
Excel के पेज layout टैब में
हमें कुछ ऐसे ही Options मिलते है, जिस से हम
अपने Document के pages का Design बदल सकते है। Documents के पेज को
Set कर सकते हो, उसके Size को Change कर सकते और Color भी बदल सकते हो।
MS Excel के Page Layout Tab से आप
अपने Documents को दिखने में आकर्षित और सुंदर बना सकते है,
MS Excel की online class देखने के लिए यहा click करे इसमे पूरा practical step by step complete Insert Menu को Example के द्वारा practically समझाया गया है https://youtu.be/Gq-lLuu546U
For Complete Play List को देखने के लिए यहा click करे
Page Layout मे 5 Section होते है!
- Themes
- Page Setup
- Scale To Fit
- Sheet Option
- Arrange
Themes
Themes-: इसमे बहुत
सारी Themes देखने को
मिल जाती है, जिन्हे आप अपने Document मे Apply कर सकते है, यदि आपने
एक साधारण सा Document बनाया है, तो इस Option का use न समझ
आए, लेकिन यदि आपने बहुत सारी Headings का Use किया है!
Colors-: यह Themes के साथ ही प्रयोग किया जाता है, यदि इसमे किसी
Theme को Apply किया
है और उस Theme का सिर्फ colors पसंद नहीं आ रहे है तो इस Option का use कर सकते है, इसमे आपको
बहुत सारे colors के Options मिल जाएंगे।
Fonts-: इस ऑप्शन से theme के font को change कर सकते है!
Effects-: इसमें Theme से ही संबधित बहुत सारे effects देखने को मिल जाएंगे जिन्हे आप अपने हिसाब से use कर सकते हो।
Page Setup Section
Margins इस Option की help से आप Page की Margin को Set कर सकते हो की वह कितना होना चाहिए, Margin का मतलब उस Space से जो की पेज के दोनों Side होता है
Orientation-: इससे page का orientation change
कर सकते है यानि page Portrait मे होगा या Landscape मे,
Portrait मे पेज की Length ज्यादा होती है और
Width कम होती है
Landscape मे पेज की Width ज्यादा होती है और length कम होती है।
Size-: इस option से Page पेपर की प्रिंट की size को सेट कर सकते है यानि A4, Legal
Print Area-: इस ऑप्शन से Paper print का एरिया set कर सकते है यानि जितना area को select करके रखेंगे उतना ही print होगा
Breaks-: इस Option से आप Page की limit set कर
सकते हो की आपका पेज कहाँ खत्म होगा और दूसरा पेज कहाँ से शुरू होगा, इसी तरह से
आप एक ही पेज पर Section Break भी लगा सकते है और ऐसे ही ओर Option भी आपको इसमे देखने को मिलते है।
Page Background: – इस option से excel
sheet मे कोई भी background image insert कर सकते
है
Scale To Fit Section
इस ऑप्शन से शीट के page की setting कर सकते है यह page setup
की तरह ही page को सेट करते है
Arrange
इस option का use किसी shape या arts या picture को adjust करने के लिए किया जाता है,
Bring to Forward -: यदि sheet मे एक से अधिक objects एक ही जगह पर है, तो इस Option की मदद से object को दूसरे
ऑब्जेक्ट से ऊपर लेकर आ सकते हो या फिर कोई Object Text
के पीछे है
तो उसे Text से आगे
लेकर आ सकते है।
Send to Backword -: इस Option का काम Bring to Forward Option से बिल्कुल अलग है, इसकी मदद से
किसी Object को दूसरे Object या फिर Text के पीछे भेज सकते हो।
Align-: इस Option का use करके किसी भी Object को align कर सकते हो की Object को top पर रखना है या फिर bottom और या फिर left, right और या फिर उसे center मे रखना है।
Group-: यदि Document मे एक से जायदा Objects है, तो सबको select करके उनका एक ग्रुप बना सकते है, जिसे उन्हे move करना और यदि उनमे कोई और change करना है कर सकते है
Rotate-: इस Option की से किसी object को rotate कर सकते हो और या फिर उसे flip कर सकते हो।